राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा की नीतियों पर किया प्रहार - congress foundation day

शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों ने केंद्र में भाजपा सरकार की नीतियों पर प्रहार किया और आमजन को जागरूक करने का संकल्प लिया.

नागौर की खबर, congress foundation day
कांग्रेस स्थापना दिवस मनाते हुए पार्टी कार्यकर्ता

By

Published : Dec 28, 2019, 4:29 PM IST

नागौर.जिला कांग्रेस कार्यालय में आज यानी शनिवार को कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान सबसे पहले कांग्रेस का झंडा फहराकर कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय गान गाया और नारेबाजी की.

कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया कांग्रेस का स्थापना दिवस

इसके बाद एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई दी. इन मौके पर वक्ताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान में केंद्र की भाजपा सरकार जाति और धर्म की राजनीति कर देश की जनता को गुमराह कर रही है. वक्ताओं ने कहा कि देश की आर्थिक हालात बदतर हो चुकी है. लेकिन, केंद्र सरकार का इस तरफ ध्यान तक नहीं है.

उन्होंने आह्वान किया कि हर मंच पर केंद्र की भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये का विरोध किया जाए और आमजन को भी इस दिशा में जागरूक किया जाए. इसके साथ ही वक्ताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस और मजबूत होकर उभरेगी.

पढ़ें:नागौर पेयजल सप्लाई का जिम्मा संभालने वाले सभी तीन अधिकारियों के पद खाली

बता दें कि इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता नौशाद अली के निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा स्थापना दिवस के मौके पर हुई बैठक में आगामी दिनों में होने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details