राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगौर में कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, प्रदर्शन कर लगाए नारे - CONGRESS PROTESTED AT NAGAUR

नागौर जिले के एक पार्क में कांग्रेस पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अदृश्य शक्तियों द्वारा दिल्ली में बैठकर सरकार गिराने की साजिश की जा रही है.

CONGRESS PROTESTED AT NAGAUR,  नगौर में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
नगौर में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 25, 2020, 5:58 PM IST

नागौर.राजस्थान में चल रहे सियासी महासंग्राम के बीच गहलोत सरकार कोशिश कर रही है कि विधानसभा सत्र आयोजित हो और वह अपना बहुमत साबित कर सके. इसके लिए वो बार-बार राज्यपाल के सामने मांग भी रख रहे हैं. इसके साथ ही इस मामले में दबाव की राजनीति करनी भी कांग्रेस ने शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने आज अपनी बात मनवाने के लिए पूरे राजस्थान के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया.

इसी कड़ी में नागौर जिले के एक पार्क में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि बीजेपी अदृश्य शक्तियों द्वारा दिल्ली में बैठकर सरकार गिराने की साजिश कर रही है. गहलोत सरकार ने इस साजिश का पर्दाफाश करने के लिए ही विधानसभा सत्र बुलाने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें :जयपुर मुख्यालय पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, पायलट के खिलाफ भी लहराए पोस्टर

जाकिर हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए एक के बाद एक चुनी गई राज्य सरकारों को गिराना आम बात हो गई है. प्रदेश में भी बीजेपी द्वारा लोकतंत्र का खिलवाड़ कर उसकी हत्या किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. नागौर जिला कांग्रेस संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी और पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा, पूर्व मंत्री हरेंद्र मिर्धा, पूर्व विधायक रिचपाल मिर्धा धरने से दूर रहे. जो आम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details