नागौर. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते भावों पर कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रही है. गत सोमवार को जिला मुख्यालय नागौर में जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं आज मंगलवार को भी डीडवाना में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते भावों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के प्रति विरोध जताया. इसके बाद उन्होंने एडीएम प्रभातीलाल जाट को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया कि पेट्रोल-डीजल के लगातार भाव बढ़ने से आमजन के घर का बजट बिगड़ गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के भाव लगातार कम होने के बाद भी देश में इनके भाव लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, बुवाई के सीजन में डीजल के दाम पेट्रोल के बराबर होने से किसानों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. खरीफ की बुवाई के लिए ट्रैक्टर सहित अन्य उपकरणों पर भी किसानों का खर्च बढ़ गया है. उन्होंने ज्ञापन में मांग रखी है कि जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल के भाव पर नियंत्रण कर आमजन और किसानों को राहत दिलाई जाए.