राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'आरोप-प्रत्यारोप' के बीच गरमाई सियासत, कांग्रेस विधायक ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा

नागौर जिले के खींवसर विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के दौर जारी हैं.

नागौर न्यूज, Nagaur News, खींवसर विधानसभा चुनाव, Khinwsar Assembly Elections,

By

Published : Oct 13, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 10:46 PM IST

नागौर. जिले के खींवसर विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के दौर जारी हैं. बता दें कि एक दिन पहले नागौर जिले के दौरे पर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गृहमंत्री पद की जिम्मेदारी भी संभाल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा था.

वहीं, दूसरी ओर खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा के समर्थन में प्रचार के लिए आए जयपुर के आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने रविवार को सतीश पूनिया के सवालों का जवाब दिया और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पूर्व वसुंधरा सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.

कांग्रेस विधायक रफीक खान ने दिया सतीश पूनिया को जवाब

क्या कहना था सतीश पूनिया का

सतीश पूनिया ने कहा था कि प्रदेश गहलोत सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में ही 5000 से ज्यादा आपराधिक वारदातें प्रदेश में हो चुकी हैं. कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ठप है और प्रदेश सरकार का इकबाल ही खत्म हो चुका है.

पढ़ें: सरिस्का में बाघों पर संकट, डेढ़ साल में 4 की हो चुकी है मौत, अब बाघ एसटी-6 की भी तबीयत खराब

कांग्रेसी विधायक रफीक खान का जवाब

इसका जवाब देते हुए कांग्रेसी विधायक रफीक खान ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में तो मुकदमे भी दर्ज नहीं होते थे. वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में इतनी अपराधिक वारदातें हुई कि उनका कोई हिसाब नहीं है, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी भाजपा की तरह दमनकारी नीति से काम नहीं किया. कांग्रेस विधायक रफीक खान ने कहा कि कांग्रेस राज में कभी ऐसा नहीं होता कि किसी फरियादी की फरियाद पर उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया जाए.

Last Updated : Oct 13, 2019, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details