नागौर. जिले के जेएलएन अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड वार्ड से स्वस्थ होकर घर जाने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल प्रशासन की ओर से मंगलकामना पत्र दिए जा रहे हैं.
अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकरलाल दायमा ने बताया कि मरीजों को भेंट किए जा रहे इस शुभकामना पत्र में इलाज के दौरान उनके मजबूत आत्मबल की सराहना की जाती है. साथ ही उन्हें स्वस्थ होकर अपने घर-मोहल्ला, समाज तथा प्रियजनों के बीच गाइडलाइन की पालना करते हुए दूसरे लोगों को जागरुक करने को लेकर अपील भी की जा रही है.