नागौर.जिले के खींवसर उपखंड के हमीराणा गांव की सरहद पर एक खेत में बुधवार रात बिजली के तार की चपेट में आने से चार लोग करंट से झुलस गए थे. इनमें से तीन की मौत हो गई थी, जबकि एक का अभी भी उपचार चल रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नागौर पुलिस ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि खींवसर उपखंड के हमीराणा गांव की सरहद पर एक खेत में काम करते समय आकला गांव निवासी दिनेश पुत्र पुखराज, सुनील पुत्र गोविंद, कपिल पुत्र संपतलाल और संपतलाल झुलस गए थे. परिजनों और ग्रामीणों ने चारों को नागौर के राजकीय अस्पताल की आपातकालीन इकाई में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दिनेश, सुनील और कपिल को मृत घोषित कर दिया.