राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः दो विभागों के बीच तनातनी, कलेक्टर ने SDM को नोटिस जारी कर मांगा जवाब - नागौर में बढ़ते अतिक्रम

नागौर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद और एसडीएम आमने-सामने हो गए हैं. ऐसे में SDM ने ग्रीन ट्रिब्यूनल कोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र भेजने पर जिला कलेक्टर से नाराजगी जताते हुए नोटिस जारी किया है.

Collector gave notice to SDM, नागौर में बढ़ते अतिक्रम
जिला कलेक्टर ने दिया एसडीएम को नोटिस

By

Published : Feb 17, 2020, 5:45 PM IST

नागौर. शहर की प्रतिबंध भूमि गोचर, प्रतिबंध भूमि अंगोर और सरकारी भूमि पर इन दिनों अतिक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शहर में जहां इन दिनों 2 विभागों के बीच तनातनी के बाद दोनों विभागों केअधिकारियों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. वहीं जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान को नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा है.

जिला कलेक्टर ने दिया एसडीएम को नोटिस

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार और राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल न्यायालय के रजिस्ट्रार, डीएलपी के निर्देशक को बिना जिला कलेक्टर की अनुमति लिए पत्र भेजने पर नाराजगी जताई है.

पढ़ें-परिवहन विभाग घूसकांड पर बचाव की 'मुद्रा' में दिखे मंत्री, कहा- ACB ने केवल एक ही इंसपेक्टर को तो पकड़ा है

बता दें कि नागौर शहर के जल स्रोतों की आड़ में किए जा रहे अतिक्रमण और नागौर के ऐतिहासिक तालाबों की अंगोर भूमि के पास किए जा रहे अतिक्रमण के मामले में नगर परिषद द्वारा मिलीभगत कर विधि के विरुद्ध नियमन करने की शिकायत लगातार उपखंड अधिकारी को मिल रही थी.

नागौर एसडीएम दीपांशु सांगवान ने अपने पत्र में बताया कि उन्होंने तहसीलदार द्वारा विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण होने की रिपोर्ट मंगवाई थी. ऐसे में रिपोर्ट में यह स्पष्ट होता है कि नगर परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत से अतिक्रमण हो रहा है.

पढ़ेंःकोटा में गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जलाया PM मोदी का पुतला

उपखंड अधिकारी ने अपने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि नगर परिषद पूर्ण तरह से विफल इकाई में परिवर्तित होती जा रही है. जिसको प्रशासनिक सुधार की दिशा में लाना आवश्यक है. जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने उपखंड अधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र में उच्च अधिकारी को प्रेषित करने पर नाराजगी जताते हुए SDM को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details