नागौर.शहर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए विभिन्न व्यापार संगठनों से जुड़े व्यापारियों ने 4 दिन तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया था, जिसके बाद मुख्य बाजार सहित सभी बाजारों में इस बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. शहर बंद के दौरान अन्य व्यापारियों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को नजरअंदाज करते हुए कई होटल, मिठाई दुकानें, कपड़े की दुकानों को खुला रखा, जिससे व्यापारियों में गुटबाजी भी देखने को मिली.
शहर में कोरोना के बढ़ते मामले सामने आने के बाद सभी व्यापारियों ने जिला प्रशासन को अवगत कराया था और कारोबार को 4 दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया था. शहर के कई वार्ड और आसपास ग्राम पंचायत ताऊसर चेनार इलाकों में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद व्यापारियों ने सावधानी बरतते हुए यह निर्णय लिया था, ताकि बाजारों में कोरोना को फैलने से रोका जा सके.