नागौर. बाल अधिकारों, बाल हितों एवं बच्चों से जुड़े मुद्दों, विषयों एवं बाल मैत्री परिवेश को लेकर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने बाल आयोग आपके द्वार, कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बाल आयोग की अध्यक्ष श्रीमति संगीता बेनीवाल की अध्यक्षता में आयोग की फुल कमीशन की बेंच ने बच्चों से जुड़े मामलों, बच्चों से जुड़े विषयों, बच्चों से सम्बंधित मामलों पर बेंच द्वारा जन सुनवाई कार्यक्रम भी आयोजित किया.
देश भर में बढ़ते बाल अपराध तथा लंबे समय से चली आ रही बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं व इनसे संबंधित कानूनों की जानकारी बालक बालिकाओं तक पहुंचाने के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल की अध्यक्षता में राजकीय रतन बहन बालिका माध्यमिक विद्यालय नागौर से किया गया.
इस कार्यक्रम में संगीता बेनीवाल ने कहा कि दिन प्रतिदिन बालक बालिकाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. वहीं समाज में बालक बालिकाओं को इससे जुड़े कानूनों की जानकारी को लेकर सजगता की कमी भी देखी गई है. इसी समस्या के निदान के लिए राज्य बाल संरक्षण आयोग अपना कार्यक्रम आज से शुरू किया है. जिसे हर ब्लॉक स्तर तक पहुंचाने गांव-गांव ढाणी-ढाणी इन अपराधों व को प्रधान से संबंधित कानूनों की जानकारी पहुंचाने और जागरूकता लाने के लिए आयोग प्रयासरत हैं, जिसके लिए हमने यह कार्यक्रम आज से शुरू किया है, ताकि हर क्षेत्र तक बाल अपराधों बाल विवाह जैसी कुप्रथा से जुड़े कानूनों की जानकारी समाज के हर तबके तक पहुंचाई जा सके, ताकि आने वाले समय में ऐसी समस्याओं व अपराधों पर रोक लगाई जा सके और इनमें कमी लाई जा सके.