राजस्थान

rajasthan

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पात्र परिवार अधिकाधिक लें लाभ - जिला कलेक्टर

By

Published : Apr 28, 2021, 10:27 PM IST

यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करने की बजट घोषणा की अनुपालना में आगामी 1 मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत होगी. जिला कलेक्टर ने कहा कि इस योजना में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र परिवार, सामाजिक और आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों के साथ साथ संविदा कार्मिकों, लघु एवं सीमांत कृषक परिवारों की 100 प्रतिशत प्रीमियम राशि भार राज्य सरकार की ओर से वहन की जा रही है.

Universal health coverage, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
1 मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की होगी शुरूआत

नागौर. प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करने की बजट घोषणा की अनुपालना में आगामी 1 मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की जा रही है. योजना में पात्र परिवार अपना पंजीकरण 30 अप्रैल तक ही करा सकेंगे. वहीं, लघु और सीमांत कृषक श्रेणी के 37454 परिवार, 2836 संविदा कार्मिक, अन्य श्रेणियों के 25438 परिवारों का पंजीकरण हो चुका है.

जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि इस योजना में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र परिवार, सामाजिक और आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों के साथ साथ संविदा कार्मिकों, लघु एवं सीमांत कृषक परिवारों की 100 प्रतिशत प्रीमियम राशि भार राज्य सरकार की ओर से वहन की जा रही है. इन श्रेणियों के अतिरिक्त पिछले साल कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित और असहाय परिवारों को भी बीमा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क लाभ देय होगा. इन परिवारों का 100 प्रतिशत प्रीमियम राशि का भुगतान राजस्थान सरकार की ओर से वहन किया जाएगा.

पढ़ें-18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के वैक्सीनशन में होगी देरी, सीरम इंस्टीट्यूट 15 मई तक नहीं दे पाएगा वैक्सीन: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

इस योजना के अन्तर्गत जिले में अब तक 65728 परिवारों का पंजीकरण हो चुका है जिसमें लघु एवं सीमांत कृषक श्रेणी के 37454 परिवार, 2836 संविदा कार्मिक, अन्य श्रेणियों के 25438 परिवारों का पंजीकरण हो चुका है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत कोविड-19 एवं अन्य गम्भीर बीमारियों में अधिकतम 5 लाख का मेडिकल बीमा कवर परिवार को राजस्थान सरकार की ओर से दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details