राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए 50 करोड़ रुपए - राजस्थान सरकार

नागौर में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने अपने हिस्से के 195 करोड़ रुपए में से 50 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं. यह जानकारी नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. इसके साथ ही बताया गया है कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में राजस्थान सरकार को 369 करोड़ रुपए दिए हैं.

Nagaur news, medical college, rajasthan government
नागौर में मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए 50 करोड़ रुपए

By

Published : Sep 19, 2020, 1:54 PM IST

नागौर.जिला मुख्यालय पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने अपने हिस्से के 195 करोड़ रुपए में से 50 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है. केंद्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नागौर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की कुल लागत 325 करोड़ रुपए है, इसमें से 195 करोड़ रुपए केंद्र निधि से दिए जाएंगे. अपने हिस्से की इस राशि में से केंद्र सरकार ने 50 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है.

नागौर में मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए 50 करोड़ रुपए

इसी सवाल के जवाब में यह भी बताया गया है कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को करीब 369 करोड़ रुपए भी दिए हैं. इसके अलावा 1700 वेंटिलेटर भी केंद्र द्वारा राज्य सरकार को दिए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल मे राज्य को 16 लाख एन 95 मास्क, 7.38 लाख पीपीई किट, 63 लाख हाइड्रोक्लोरोक्वीन टैबलेट और 1700 वेंटिलेटर मुहैया करवाए गए हैं, जबकि कोविड-19 प्रबंधन के लिए केंद्र ने राज्य सरकार को 368.86 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी मुहैया करवाई गई है.

नागौर में मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए 50 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें-अब कोरोना संक्रमित मरीजों से मिल सकेंगे उनके परिजन, चिकित्सा मंत्री ने दिए निर्देश

यह जानकारी शेयर करते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों द्वारा बार-बार यह कहकर जनता को गुमराह किया जा रहा है कि केंद्र ने राज्य की कोई मदद नहीं की, जबकि केंद्र सरकार का यह लिखित जवाब राजस्थान सरकार के झूठ का प्रमाण है, उनका यह भी कहना है कि नागौर की मेडिकल कॉलेज को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनसे सुझाव मांगे हैं और जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details