राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: संत लिखमीदास महाराज धाम में लोकदेवता बाबा रामदेव की मनाई गई जयंती - लोकदेवता बाबा रामदेव

भाद्रपद महीने में शुक्ल पक्ष की दूज के मौके पर लोकदेवता बाबा रामदेव की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई. अमरपुरा में संत लिखमीदास महाराज धाम स्थित बाबा रामदेव के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पोशाक धारण करवाई गई और मंदिर के शिखर पर ध्वज चढ़ाया गया है. इस साल कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए साधारण कार्यक्रम हुआ.

Nagaur news, Celebrated birth anniversary, Lokdevata Baba Ramdev
संत लिखमीदास महाराज धाम में लोकदेवता बाबा रामदेव की मनाई जयंती

By

Published : Aug 21, 2020, 1:48 PM IST

नागौर. लोक देवता बाबा रामदेव के अवतरण दिवस भाद्रपद शुक्ल दूज के मौके पर नागौर के अमरपुरा स्थित संत लिखमीदास महाराज धाम में बाबा रामदेव की प्रतिमा का श्रृंगार किया गया और नई पोशाक धारण करवाई गई. इसके साथ ही मंदिर के शिखर पर ध्वज भी चढ़ाया गया. अमरपुरा संस्थान के कोषाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की दूज लोकदेवता बाबा रामदेव के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है.

संत लिखमीदास महाराज धाम में लोकदेवता बाबा रामदेव की मनाई जयंती

वैसे तो पूरे राजस्थान में इस दिन का खास महत्व है, लेकिन मारवाड़ में इस दिन को लेकर आमजन में खास उत्साह रहता है और लोकदेवता बाबा रामदेव के हर छोटे बड़े मंदिर में कई कार्यक्रम होते हैं. संत लिखमीदास महाराज के अमरपुरा धाम में स्थित बाबा रामदेव के मंदिर में भी हर साल बाबा की बीज पर भव्य आयोजन होते हैं, लेकिन इस साल महामारी कोविड-19 के खतरे को देखते हुए सरकार के निर्देशों की पालना में सूक्ष्म कार्यक्रम हुआ है.

यह भी पढ़ें-विधानसभा सत्र : आज होगी कोरोना पर चर्चा, निपटाए जा सकते हैं संपूर्ण विधायी कार्य

इस मौके पर बाबा रामदेव की प्रतिमा का श्रृंगार कर नई पोशाक धारण करवाई गई है. मंदिर के शिखर पर ध्वज भी चढ़ाया गया है. पुजारी सूर्यकांत तिवाड़ी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की और आरती के बाद चूरमे का भोग लगाया गया है. इस मौके पर जयंत सांखला, बालकिशन भाटी, राधेश्याम सांखला, कन्हैयालाल पंचारिया, अक्षयसिंह टांक, मोहन सिंह भाटी, पन्नालाल सोलंकी और मेघाराम मेघवाल आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details