नागौर.जिले में नावां उपखंड के जोशीपुरा गांव में सोमवार को एक झोपड़ी में आग लग गई. इस आग के चपेट में घरेलू सामान के साथ ही तीन मवेशी और एक बाइक भी आ गई. इस दौरान ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया था.
जानकारी के अनुसार जोशीपुरा गांव में राधाकिशन उर्फ छोटूराम गुर्जर के झोपड़ी में अचानक आग लग गई. इससे एक गाय, गाय का बछड़ा और एक बकरी जिंदा जल गई. इसके अलावा एक बाइक, बिस्तर और खाने-पीने का सामान भी आग में जलकर खाक हो गया. जब आग लगने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
जोशीपुरा में झोपड़ी में आग से मवेशी और बाइक जले पढ़ें-नागौर में कोरोना संक्रमण के 47 नए केस, 343 पर पहुंचा आंकड़ा
ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी दमकल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने टैंकर से पानी मंगवाया और बाल्टियों से पानी फेंक किसी तरह आग पर काबू पाया. इस दौरान ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
वहीं, ग्रामीणों ने इस पीड़ित परिवार के लिए हाथ आगे बढ़ाया और मौके पर लगभग 40 हजार रुपए इकट्ठा कर उसको सहयोग के रूप में दी. इसमें मारोठ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गुर्जर और वहां मौजूद लोगों ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आर्थिक सहयोग दिया.