नागौर.देश के कुछ राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान के कई जिलों भी अब फिर से संक्रमण बढ़ता जा रहा है. पिछले कई महीनों से कोरोना फ्री की दिशा में आगे बढ़ रहे नागौर जिले में कोरोना एक बार फिर पैर पसारता दिखाई दे रहा है.
नागौर में अब तक 41 मामले आए सामने पिछले कुछ दिन से लगातार आ रहे संक्रमण के मामलों के बाद नागौर जिले में एक्टिव मरीजों की सख्या अब 41 तक जा पहुंची है. नागौर जिले के विभिन्न ब्लॉक में कोरोना संक्रमण के आंकड़ो की बात करें तो नागौर ब्लॉक में 12, डेगाना में 7, मुडवा में 6, डीडवाना, लाडनू में 4-4, मकराना में 3, मेड़ता सिटी में 2, कुचामन, परबतसर और जायल में कोरोना के 1-1 एक्टिव केस सामने आए हैं.
नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान मे कोरोना की नई लहर को देखते हुए पूरे जिले में सर्तकता बरतने की जरूरत है. नागौर जिले में अब तक 2 लाख 66 हजार 346 सैम्पल लिए जा चुके हैं और 10 हजार 382 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से अब तक 10 हजार 246 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जिले में संक्रमण से 95 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है.
पढ़ें-Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 602 नए मामले, 5 मरीजों की मौत
11 जनवरी से लेकर अब तक कोई मरीज की उपचार के दौरान जिले में मौत नही हुई है. महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, दिल्ली, यूपी और अन्य कई राज्यों में भी हालात बेकाबू होने पर एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि इन राज्यों से नागौर जिले में आने वाले सभी लोग कोरोना की जांच जरूर कराएं.
विश्व जल दिवस पर फैले कचरे को लेकर शिविर का आयोजन
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एंव सेषन न्यायाधीश) मेड़ता सुश्री उर्मिला वर्मा के निर्देशानुसार रालसा के एक्षन प्लान की अनुपालना में विश्व जल दिवस के अवसर पर देवराणी तालाब परिसर मेड़ता परिसर में फैले प्लास्टिक कचरे को सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय मेड़ता के छात्र-छात्राओं की ओर से संग्रहित कर जल को स्वच्छ रखने और संरक्षण/जल को बचाने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता रामदेव सान्दू ने प्राकृतिक जल स्त्रोतों का जिक्र करते हुए बताया कि पुराने समय में जल संरक्षण का एक मात्र स्त्रोत तालाब और बावड़िया ही थे. जिनसे लोगों को शुद्ध और साफ जल प्राप्त होता था. समय के साथ मानव ने इन जल स्त्रोतों की देखभाल करना कम कर दिया, जिससे जल स्त्रोत घटते गए और पानी की शुद्धता भी कम होती गई. सचिव ने शिविर में उपस्थित बच्चों को जल संरक्षण और जल स्त्रोतों को साफ सुथरा रखने का संकल्प दिलाया गया.