नागौर. अमरपुरा ग्राम पंचायत में पुराने चेहरों ने चुनावी रण में उतर कर गांव की सरकार के चुनाव में घमासान को तेज कर दिया. वहीं कुछ नए चेहरे भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. ग्राम पंचायत अमरपुरा में कुल 11 वार्ड है. गांव की सहमति से 10 वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए हैं.
अमरपुरा ग्राम पंचायत के अधीन मालगांव, गुड़ला और अमरपुरा तीनों को मिलाकर पंचायत का गठन हुआ है. सरपंच पद के लिए सुखदेव सांगवा, मालाराम भोमिया, छगन मेघवाल और डूंगरराम इस बार के प्रथम चरण के चुनावों में लड़ेंगे. जिसके लिए घर-घर जाकर वोट मांगे जा रहे हैं.