नागौर. जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में नागौर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार की अध्यक्षता में पालनहार योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. नागौर जिले की वर्तमान 32 पालनहार के आवेदन पेंडिंग होने पर नाराजगी जताई. वहीं 517 पालनहार योजना के दस्तावेजों की जांच की जा रही है. साथ ही 229 दस्तावेजों की कमी से पालनहार योजना के आवेदन वर्तमान में पेंडिंग चल रहे हैं. इनकी जांच के बाद ही स्वीकृति जारी होगी.
जानकारी के अनुसार यह समस्या पात्र अभ्यर्थियों के शिक्षा विभाग और आंगनबाड़ी केंद्रों के अध्ययन प्रमाण पत्र जमा नहीं होने की वजह से सामने आ रही है, इसलिए बड़ी संख्या में बच्चों की राशि अटकी हुई है. इससे बच्चों को योजना के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा. पालन और योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित बच्चों का रजिस्ट्रेशन एसएसओ पोर्टल पर कराना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें-Corona का खौफ: फिलीपींस में फंसे करीब 1500 भारतीय students, 200 से ज्यादा राजस्थान के