राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: जिन्होंने तीन पीढ़ियों से नागौर पर राज किया, एक विकास का काम नहीं किया...वो मुझ पर कैसे परिवारवाद का आरोप लगा सकते हैं: बेनीवाल - खींवसर सीट पर उपचुनाव

खींवसर विधानसभा सीट पर आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर भाजपा-आरएलपी गठबंधन के नेता चुनावी सभाओं को संबोधित करने में जुटे हैं. भाजपा-रालोपा गठबंधन के प्रत्याशी नारायण बेनीवाल के समर्थन में नेताओं का जनसंपर्क लगातार जारी है. खुद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपने भाई नारायण बेनीवाल के लिए जी जान से जुटे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से खास बातचीत की.

khinwsar assembly by election, mp hanuman beniwal

By

Published : Oct 13, 2019, 6:07 PM IST

खींवसर (नागौर). हनुमान बेनीवाल का गढ़ कहे जाने वाली खींवसर सीट पर उपचुनाव है. हनुमान बेनीवाल से नागौर से सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई है. ऐसे में भाजपा-आरएलपी गठबंधन ने बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. खुद का गढ़ कहे जाने वाली खींवसर सीट पर अब हनुमान बेनीवाल के लिए चुनाव नाक की लड़ाई हो गई है. जिसके चलते खुद बेनीवाल सहित भाजपा के दिग्गज नेता लगातार सभा कर जनता से संपर्क साध रहे हैं.

पढ़ें- Exclusive: उपचुनाव में बोले केंद्रीय मंत्री...आगे देखिए होता है क्या

भाजपा-रालोपा प्रत्याशी नारायण बेनीवाल की सीधा टक्कर कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा से है. जिसके चलते ये सीट अब हॉट सीट बन चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा पूर्व मंत्री रह चुके है. वहीं पूर्व विधानसभा स्पीकर और केंद्रीय मंत्री रहे नागौर के दिग्गज जाट नेता रामनिवास मिर्धा के बेटे हैं. ऐसे में कही ना कही ये लड़ाई दो परिवारों के वर्चस्व की भी हो गई है.

ईटीवी भारत से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की खास बातचीत

आरएलपी के कब्जे वाली खींवसर सीट पर चुनाव प्रचार करने के दौरान ईटीवी भारत ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से खास बातचीत की. उन्होंने विपक्ष के परिवारवाद के आरोप को सिरे से नकारते हुए कांग्रेस और मिर्धा परिवार पर परिवारवाद का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तीन पीढ़ियों से यहां मिर्धा परिवार का राज रहा है. लेकिन इस क्षेत्र में पानी, बिजली से लेकर सड़क तक, किसान से लेकर जवान तक सभी की लड़ाई मैंने आंदोलन के जरिए अकेले लड़ी है. यहां तक की एक मुकदमा भी है मेरे ऊपर दर्ज किया गया.

पढ़ें- ETV भारत Exclusive : बेनीवाल के लिए हो सकती है वर्चस्व की लड़ाई, हमारी तो 3 पीढ़ियां क्षेत्र की सेवा में : हरेंद्र मिर्धा

वहीं खींवसर सीट पर अपने भाई नारायण बेनीवाल के प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि खींवसर की जनता की जिद थी. जनता खुद परिवार से चुनाव लड़ाना चाहती है तो हमने नारायण बेनीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया. वहीं इस मुकाबले के सवाल पर जबाव देते हुए बेनीवाल ने कहा कि हमारा कोई मुकाबला नहीं है. हम सीधे तौर पर जीत रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details