नागौर. जिला मुख्यालय स्थित बीएसएफ कैम्पस में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में बीएसएफ अधिकारियों और जवानों को कोरोना से बचाव की दूसरी डोज लगाई गई.
बीएसएफ कमाडेंट योगेन्द्र अग्रवाल के निर्देषानुसार डिप्टी कमाडेंट तिवारी विजय कुमार रोशन, सब इंस्पेक्टर दीपक चौहान, शिशुपाल सिंह सहित बीएसएफ के 68 जवानों के साथ स्टॉफ को टीकाकरण किया गया. कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के लिए बीएसएफ कैम्पेस में आयोजित टीकाकरण सत्र का उद्घाटन नागौर के उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी ने किया.
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि टीका सुरक्षित है, इसलिए वैक्सीन लगवाने में हिचकिचाहट खत्म कर देनी चाहिए. टीकाकरण सत्र के दौरान उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया और खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्रसिंह मीणा ने डिप्टी कमाडेंट तिवारी विजय कुमार रोशन और शिशुपाल सिंह, मुख्यालय नर्सिंग को कोरोना योद्धा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.