नागौर. कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन वितरण को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है. अगले एक या दो महीने में वैक्सीन आने की उम्मीद है. ऐसे में वैक्सीन वितरण को लेकर सरकार की ओर से अभी से तैयारियां की जा रही हैं. इससे वैक्सीन आने पर इसे सभी लोगों तक पहुंचाया जा सके. वहीं नागौर में वैक्सीन वितरण का ब्लू प्रिंट भी तैयार हो गया है.
नागौर में वैक्सीन वितरण का ब्लू प्रिंट तैयार राजस्थान में कोविड-19 प्रतिरक्षक टीकाकरण के पहले चरण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिरक्षण टीकाकरण का पहला चरण जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए प्रदेश में सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. तैयारियों के क्रम में हेल्थ वर्कर्स का सर्वे किया जा रहा है. इसमें राजकीय और निजी अस्पतालों के हेल्थ वर्कर्स शामिल हैं.
पहले चरण में इनका टीकाकरण किया जाएगा. राजकीय और निजी चिकित्सा सेवा के हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन लगाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा. जिले में फिलहाल अभी आंकड़ों में इनकी संख्या लगभग 15 हजार बताई जा रही है. सर्वे पूरा होने के बाद ही सही वस्तुस्थिति सामने आ जाएगी.
कोरोना वैक्सीन अभी आई नहीं है, लेकिन जल्द ही आ जाएगी. इसकी संभावना और उच्च स्तर पर वैक्सीन आने के संदर्भ में हो रही हलचल को लेकर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी तैयारियां तेज कर दी है. इसके लिए सरकारी अस्पतालों में प्राथमिक, सामुदायिक और जिला स्तरीय अस्पताल के हेल्थ वर्करों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है.
अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण में हेल्थ वर्करों को उन्हीं के चिकित्सालयों में टीका लगाया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण में फील्ड में कार्य करने वाले पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और तीसरे चरण में वरिष्ठ नागरिकों का नंबर आ सकता है. इसको ध्यान में रखते हुए सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने जिले के सभी चिकित्साधिकारियों को केन्द्रवार सर्वे का काम और तेज करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-दोस्त के पिता से लड़की बनकर की चैटिंग, फिर 500 रुपए से शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल...ठग लिए 8 लाख रुपए
सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि वैक्सीन तो नहीं आई है, और ना ही इसकी कोई अधिकारिक जानकारी मिली है. फिर भी निदेशालय स्तर पर वैक्सीनेशन से जुड़ी समस्त तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त किए जाने के निर्देश जरूर मिले हैं. उच्च स्तर पर अधिकारियों को मिले निर्देशानुसार वैक्सीन की जल्द ही आने की संभावना जताई जा रही है.