नागौर. जिले के खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले दुर्ग सिंह चौहान के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा पर भाजपा ने जवाब दिया है. भाजपा के जिला अध्यक्ष रमाकांत शर्मा का कहना है कि दुर्ग सिंह पार्टी की गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय नहीं थे. ऐसे में उनके जाने से पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
भाजपा जिलाध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने यह भी कहा कि खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव से पहले दुर्ग सिंह ने इस्तीफा दिया है. लेकिन, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी नारायण बेनीवाल मजबूत स्थिति में हैं और बड़े अंतर से वह चुनाव जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी की खुद की इलाके में अच्छी पकड़ है.