राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दुर्ग सिंह के इस्तीफे पर भाजपा का जवाब, कहा- पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा - Durg Singh News

नागौर के खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले दुर्ग सिंह चौहान के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा पर भाजपा ने जवाब दिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि दुर्ग सिंह के जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा.

दुर्ग सिंह इस्तीफा न्यूज, Durg Singh Resignation News

By

Published : Oct 7, 2019, 9:00 PM IST

नागौर. जिले के खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले दुर्ग सिंह चौहान के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा पर भाजपा ने जवाब दिया है. भाजपा के जिला अध्यक्ष रमाकांत शर्मा का कहना है कि दुर्ग सिंह पार्टी की गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय नहीं थे. ऐसे में उनके जाने से पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

दुर्ग सिंह के इस्तीफे पर भाजपा का जवाब

भाजपा जिलाध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने यह भी कहा कि खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव से पहले दुर्ग सिंह ने इस्तीफा दिया है. लेकिन, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी नारायण बेनीवाल मजबूत स्थिति में हैं और बड़े अंतर से वह चुनाव जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी की खुद की इलाके में अच्छी पकड़ है.

पढे़ं- खींवसर उपचुनावः दुर्ग सिंह ने फिर बदला पाला...भाजपा छोड़ कांग्रेस से मिलाया हाथ

रमाकांत शर्मा ने कहा कि इसके साथ ही भाजपा का बूथ मैनेजमेंट भी काफी मजबूत है. उन्होंने कहा कि इसका फायदा निश्चित रूप से गठबंधन प्रत्याशी को मिलेगा. रमाकांत शर्मा ने यह भी कहा कि ऐसे लोग आते-जाते रहते हैं. दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि दुर्ग सिंह के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details