राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी के नेतृत्व में गांधी संकल्प यात्रा का आगाज

भारतीय जनता पार्टी की ओर से मारोठ से नावां तक मंगलवार को गांधी संकल्प यात्रा निकाली गई. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 15 किलोमीटर पैदल चलकर पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित अन्य योजनाओं को लेकर आमजन को जागरूक किया.

Gandhi Sankalp Yatra News, नागौर न्यूज

By

Published : Oct 29, 2019, 8:30 PM IST

नागौर.मारोठ के प्रसिद्ध भैरूजी मंदिर से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को गांधी संकल्प यात्रा का आगाज हुआ. मारोठ से नावां तक 15 किलोमीटर पैदल चलकर आमजन को जागरूक किया गया.

इस मौके पर सीआर चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के तहत संकल्प यात्रा रखी है. जिसका उद्देश्य पॉलिथीन मुक्त भारत, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वृक्ष संरक्षण, जल संरक्षण करना है. गांधी संकल्प यात्रा मारोठ से रवाना होकर नावां पहुंची.

नागौर में निकाली गई गांधी संकल्प यात्रा

इस दौरान भगवानपुरा, आबास, हेमा की ढाणी में यात्रा संयोजक सीआर चौधरी, पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी, माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरीशचंद कुमावत का ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया. यात्रा के दौरान पैदल यात्रियों ने महात्मा गांधी अमर रहे अमर रहे, पॉलीथिन बंद करो, पानी बचाओ देश बचाओ, पेड़ बचाओ देश बचाओ जैसे नारों के साथ ही भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारे भी लगाए.

पढ़ें- उपचुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की इस बड़ी समिति से भी वसुंधरा राजे का नाम गायब

नावां में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गांधी संकल्प यात्रा बाईपास से तहसील होते हुए पार्क पहुंची. जहां पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को माला पहनाकर उनके आचरण को ग्रहण करने की बात कही गई. गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ मारोठ से हुआ और समापन नावां के पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा को माला पहनाकर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details