राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गलत साइड से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कैश वाहन कलेक्ट्रेट की चारदीवारी में घुसा - rajasthan accident news

नागौर शहर में गलत साइड से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कैश वाहन कलक्ट्रेट की दीवार से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए हैं.

नागौर न्यूज , Road accident in Nagaur
नागौर में बाइक और कैश वाहन में हुई टक्कर

By

Published : May 27, 2021, 9:11 PM IST

नागौर.जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट चौराहे के समीप तेज गति से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में बैंक का कैश वाहन अनियंत्रित होकर कलक्ट्रेट की दीवार से जा टकराई. जबकि बाइक वाहन से टकराते हुए फिसल गई. बाइक पर सवार दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को जेएलएन अस्पताल रैफर किया गया है.

नागौर में सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार CMS कंपनी का बैंक कैश वाहन गांधी चौक से SBI से नकदी लेकर ATM में डालने के लिए जा रहा था. तभी कलक्ट्रेट के सामने गलत साइड से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में कैश वाहन अनियंत्रित होकर कलक्ट्रेट की दीवार से जा टकराई.

पढ़ें-उदयपुर: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, 1 गंभीर घायल

वहीं, बाइक भी कैश वाहन से टकराकर सड़क पर फिसल गई. हादसे में बाइक सवार मांगलोद निवासी तरुण सिंह व बलाया निवासी राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए JLN अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details