नागौर.जिले में नावां शहर की राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए सोमवार को भूमि पूजन किया गया. इस कॉलेज की जमीन भामाशाह लड्ढा परिवार द्वारा दी गई है. अब यही भामाशाह परिवार इस जमीन पर भवन निर्माण भी करवा रहा है. जिस पर करीब 10 करोड़ रुपए की लागत आएगी. ऐसे में आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कॉलेज के भवन निर्माण की नींव रखी गई.
जानकारी के अनुसार, नावां में सरकार ने राजकीय कॉलेज की स्वीकृति दी थी. इस कॉलेज के लिए रुक्मणि देवी, रामदेव लड्ढा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जमीन मुहैया करवाई गई थी. अब रामदेव लड्ढा की स्मृति में उनके बेटे मूलचंद लड्ढा, राजकुमार लड्ढा, गिरिराज लड्ढा और ओमप्रकाश लड्ढा द्वारा कॉलेज के भवन निर्माण करवाया जाएगा. इस कड़ी में सोमवार को राजकीय कॉलेज के भवन निर्माण का नींव का पत्थर पूजा-अर्चना कर रखा गया. इस भवन पर करीब 10 करोड़ रुपए की लागत आएगी.