राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः राजकीय कॉलेज के भवन निर्माण का भूमि पूजन, भामाशाह द्वारा करवाया जा रहा निर्माण - Government College of Nawan

नागौर जिले में नावां में राजकीय कॉलेज के भवन निर्माण का भूमि पूजन सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया. इस कॉलेज के लिए जमीन भी भामाशाहों द्वारा मुहैया करवाई गई थी. अब इसका निर्माण भी भामाशाहों द्वारा करवाया जा रहा है.

राजकीय कॉलेज भवन का भूमि पूजन, Bhoomi Poojan Government College Building
राजकीय कॉलेज भवन का भूमि पूजन

By

Published : Oct 26, 2020, 10:09 PM IST

नागौर.जिले में नावां शहर की राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए सोमवार को भूमि पूजन किया गया. इस कॉलेज की जमीन भामाशाह लड्ढा परिवार द्वारा दी गई है. अब यही भामाशाह परिवार इस जमीन पर भवन निर्माण भी करवा रहा है. जिस पर करीब 10 करोड़ रुपए की लागत आएगी. ऐसे में आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कॉलेज के भवन निर्माण की नींव रखी गई.

जानकारी के अनुसार, नावां में सरकार ने राजकीय कॉलेज की स्वीकृति दी थी. इस कॉलेज के लिए रुक्मणि देवी, रामदेव लड्ढा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जमीन मुहैया करवाई गई थी. अब रामदेव लड्ढा की स्मृति में उनके बेटे मूलचंद लड्ढा, राजकुमार लड्ढा, गिरिराज लड्ढा और ओमप्रकाश लड्ढा द्वारा कॉलेज के भवन निर्माण करवाया जाएगा. इस कड़ी में सोमवार को राजकीय कॉलेज के भवन निर्माण का नींव का पत्थर पूजा-अर्चना कर रखा गया. इस भवन पर करीब 10 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

पढ़ें-नगर निगम चुनाव : BJP के संकल्प पत्र से वसुंधरा 'गायब', सवाल पूछने पर मेघवाल ने कहा- धन्यवाद

वहीं नींव की पूजा मारोठ के प्रसिद्ध भैरव मंदिर के महंत बाबूलाल महाराज ने की. उन्होंने कहा कि जिसे समाज और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने का मौका मिलता है, वह परिवार भाग्यशाली होता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि समाजसेवी रामदेव लड्ढा की स्मृति में उनके परिजनों ने पहले नावां में विकास के कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी. अब इस राशि को दोगुना यानी करीब 10 करोड़ करके महाविद्यालय के भवन निर्माण में खर्च किया जाएगा. आज कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें भवन निर्माण की नींव रखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details