नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच कोई भी जरूरतमंद भूखा नहीं सोए इसलिए जिले के कई भामाशाहों ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. अब नागौर जिले की ग्राम पंचायत गोटन और कड़वासरों की ढाणी के जाट समाज के लोगों ने 350 क्विंटल अनाज और एक लाख रुपए नकद भेंट कर जरूरतमंद लोगों की मदद की नई मिसाल पेश की है.
बता दें कि जसनाथ, कर्माबाई, धन्ना भक्त अन्नदान अभियान के तहत शुक्रवार को इन दोनों ग्राम पंचायतों के मौजिज लोगों ने सहयोग राशि और 350 क्विंटल अनाज कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को भेंट किया.
अभियान के अध्यक्ष रिटायर्ड आईजी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि अन्नदान अभियान का आगाज टोंक जिले से किया गया था. इसके बाद जयपुर में भी जरूरतमंद लोगों को इस अभियान के तहत सहयोग दिया गया. अब नागौर जिले की ग्राम पंचायत गोटन और कड़वासरों की ढाणी के जाट समाज के लोग आगे आए हैं और इन्होंने कुल 350 क्विंटल गेंहू इकट्ठा कर जिला प्रशासन को सौंपा है. ताकि इस अनाज का उपयोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किया जा सके.