राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई नागौर में सेना भर्ती रैली को यथावत रखने की मांग - लोकसभा में बेनीवाल

लोकसभा में सोमवार को एक बार फिर नागौर में सेना भर्ती रैली का मुद्दा गूंजा. सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में नागौर में सेना भर्ती रैली को यथावत रखने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि नागौर जिले से सेना भर्ती के लिए हर साल 25 हजार युवा आवेदन करते हैं.

नागौर समाचार, nagaur news
सेना भर्ती रैली को यथावत रखने की मांग

By

Published : Sep 21, 2020, 9:16 PM IST

नागौर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को लोकसभा में नागौर सेना भर्ती का मामला उठाया. उन्होंने शून्यकाल में मांग उठाई कि नागौर जिले की सेना भर्ती रैली पहले की भांति नागौर जिला मुख्यालय पर ही करवाई जाए.

सेना भर्ती रैली को यथावत रखने की मांग

सांसद बेनीवाल ने कहा कि सेना भर्ती रैली में हर साल अकेले जिले से 25 हजार से ज्यादा युवा आवेदन करते हैं. साथ ही नागौर के युवाओं में देश सेवा का गहरा जज्बा है. आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक नागौर जिले के सैनिकों का अनुकरणीय योगदान रहा है. ऐसे में सेना भर्ती रैली नागौर से स्थानांतरित होने से युवाओं के साथ ही सैनिकों के परिजनों और शहीदों के परिजनों में भी रोष है.

पढ़ें-नागौरः नोलासिया गांव की गोचर भूमि पर दबंगों का अतिक्रमण, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की अतिक्रमण हटवाने की मांग

उन्होंने लोकसभा में कहा कि पहले जयपुर जेडआरओ के अधीन सेना भर्ती होती थी. लेकिन अब जोधपुर जेडआरओ के अधीन नागौर की सेना भर्ती कर दी गई है, जिससे भर्ती रैली को नागौर से स्थानांतरित किया गया है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से मामले में दखल देने की मांग करते हुए सेना भर्ती रैली का आयोजन नागौर में यथावत रखने की मांग की.

बता दें कि बीते चार साल से नागौर में सेना भर्ती रैली का आयोजन हो रहा था, जिसमें जिलेभर से हजारों की संख्या में युवाओं ने हर साल भाग लिया. लेकिन अब नागौर की सेना भर्ती रैली को जयपुर के बजाय जोधपुर जेडआरओ के अधीन कर नागौर से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details