नागौर.राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार बुधवार को नागौर दौरे पर रहे. जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में उन्होंने खींवसर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उप चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा बैठक ली.
बैठक के बाद आयुक्त आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहा कि खींवसर विधानसभा उपचुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. मतदान केन्द्रों पर छाया, पानी, व्हीलचेयर जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. साथ ही इस गाइड, वॉलंटियर्स मतदाताओं की सहायता के लिए मौजूद रहेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि क्रिटिकल मतदान केंद्र पर विशेष नजर रखी जाएगी. इसके अलावा तमाम 266 मतदान बूथों पर सुरक्षा त्रिस्तरीय व्यवस्था की जाएगी. वहीं फर्जी और बोगस मतदान ना हो, इसके साथ मतदान में कोई व्यवधान ना हो इसकी भी पूरी कोशिश रहेगी.