नागौर.लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं. शहीद सैनिकों को नागौर में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही सीमा पर लगातार अड़ियल रुख अपनाने वाले चीन का विरोध करते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीनी समान की होली जलाई और चीन की वस्तुओं के संपूर्ण बहिष्कार का भी लोगों को संकल्प दिलाया.
बुधवार शाम को विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले शहर के लोग सुगन सिंह सर्किल पर इकट्ठा हुए और शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद लगातार सीमा विवाद को तूल देने की चीन की नीति के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया और चीनी वस्तुओं की होली जलाकर चीनी वस्तुओं के सम्पूर्ण बहिष्कार का आह्वान किया. विहिप कार्यकर्ताओं ने आमजन को चीनी वस्तुओं के सम्पूर्ण बहिष्कार का संकल्प भी दिलाया.
पढ़ें:सुरजेवाला पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- देश की आत्मा के साथ खिलवाड़ कर रही है कांग्रेस
विहिप के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत ने चाइनीज सोशल मीडिया एप्लिकेशन और चीन में बनी वस्तुओं के सम्पूर्ण बहिष्कार का आह्वान किया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस मुहिम को जन आंदोलन बनाकर आने वाले दिनों में आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है. इसके बाद युवाओं ने जमकर नारेबाजी की और सीमा पर भारतीय सेना के साथ झड़प करने के चीनी सेना के कदम को घटिया हरकत बताया.
बीकानेर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया
बीकानेर कलेक्ट्रेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर युवाओं ने चीनी झंडे जलाकर भारत में चीनी सामान के पूर्णतया बहिष्कार की बात कही. युवाओं ने कहा कि चीन के सामान का बहिष्कार कर हमारी देशभक्ति का परिचय देना है. हम चाइनीज सामान खरीद कर अप्रत्यक्ष तरीके से चीन को लाभ पहुंचा रहे हैं और चीन उसी पैसे का दुरुपयोग हमारे देश के खिलाफ ही कर रहा है. इसलिए अब हमें चाइनीज सामान का बहिष्कार करना ही होगा.