राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुर्जर आरक्षण आंदोलन को RLP के समर्थन का ऐलान, सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर ज्ञापन देंगे कार्यकर्ता - Gurjar Samaj protest

आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जर समाज के लोगों के समर्थन में अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी उतर आई है. इस आंदोलन के समर्थन में रालोपा द्वारा गुरुवार को सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जाएगा. जबकि शुक्रवार को प्रदेशभर में रालोपा कार्यकर्ता गुर्जर समाज के समर्थन में ज्ञापन देंगे.

गुर्जर समाज का आंदोलन  नागौर की खबर  सांसद हनुमान बेनीवाल  सोशल मीडिया पर अभियान  रालोपा कार्यकर्ता  गुर्जर आंदोलन को रालोपा का समर्थन  nagaur news  rajasthan news  Rlp supports Gurjar movement  Rlp worker  MP Hanuman Beniwal  Gurjar Samaj protest
आरक्षण आंदोलन को रालोपा के समर्थन का ऐलान

By

Published : Nov 11, 2020, 9:21 PM IST

नागौर.राजस्थान की गहलोत सरकार के लिए सिरदर्द बने गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समर्थन में अब हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी मैदान में आ गई है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समर्थन में सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जाएगा और जमीनी स्तर पर भी आंदोलन को सहयोग दिया जाएगा.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक प्रेस बयान जारी किया है. इसमें बताया गया है कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे से ट्विटर ट्रेंड अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद शुक्रवार को प्रदेश भर में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समर्थन में जिला मुख्यालयों पर रालोपा कार्यकर्ता ज्ञापन देंगे.

यह भी पढ़ें:राजस्थान : पुलिसकर्मी के भाई को पुलिस ID Card का मिस यूज करते खुफिया टीम ने दबोचा, पूछताछ जारी

हनुमान बेनीवाल ने प्रेस बयानों में कहा कि वसुंधरा राजे सरकार के पहले कार्यकाल में आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जर समाज के 72 लोग गोली का शिकार हुए थे. उसके बाद अशोक गहलोत की सरकार ने भी गुर्जर समाज के लोगों के साथ अन्याय ही किया.

यह भी पढ़ें:जोधपुर हादसा : प्रजापत समाज और मृतक मजदूर के परिजनों का धरना समाप्त, 12 लाख रुपये के मुआवजे का आश्वासन

बेनीवाल ने कहा है कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन का बहाना बनाकर सरकार ने कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है, यह गलत है. बता दें कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुद्दे पर हनुमान बेनीवाल पहले भी वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत पर निशाना साध चुके हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग का कहना है कि शुक्रवार 13 नवंबर को पार्टी की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समर्थन में ज्ञापन दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details