राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बनाई 275 फीट की रंगोली, दिया जागरूकता का संदेश - Awareness to avoid corona

कोरोना से बचाव के लिए इन दिनों राज्य सरकार द्वारा जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत नागौर में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर रंगोली बनाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 275 फीट की रंगोली बनाई.

Anganwadi made rangoli, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बनाया रंगोली
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बनाया रंगोली

By

Published : Jun 26, 2020, 9:54 PM IST

नागौर. कोरोना से बचाव को लेकर जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों की ओर से चल रहे जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को रंगों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर करीब 275 फीट की रंगोली बनाकर आमजन को कोरोना से बचाव और कोरोना गाइडलाइन का पालना करने का आह्वान किया.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगोली बनाकर घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने और बार-बार हाथ धोने का संदेश दिया. दो पर्यवेक्षकों की देखरेख में 30 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सड़क के दोनों ओर करीब 275 फीट लंबी रंगोली बनाई.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बनाई 275 फीट की रंगोली

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार और महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक दुर्गसिंह उदावत ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई. इस मौके पर जिला आईईसी समन्वयक हेमंत उज्ज्वल, हेमंत सिंह पालावत, रविन्द्र बसेट और प्रबल गौड़ मौजूद थे.

पढ़ेंःPM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह केवल कांग्रेस को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैंः CM गहलोत

बता दें कि लॉकडाउन में मिली रियायत के बाद जिलेभर में कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर लापरवाही बरतने के मामले लगातार सामने आने लगे थे. इसके चलते जिला प्रशासन द्वारा 21 जून से जागरूकता अभियान का आगाज किया गया. इस अभियान का समापन 30 जून को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details