राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः 11हजार केवी लाइन के साथ गिरा बिजली का खंभा, बाल-बाल बचा परिवार - नागौर न्यूज

नागौर जिले के मारोठ गांव में शनिवार को बिजली का एक खंभा और 11 हजार केवी लाइन के तार गिरने का मामला सामने आया है. दुर्घटना में एक चलती कार पर बिजली का खंभा गिर गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, कार क्षतिग्रस्त हो गई.

नागौर न्यूज, nagore news
नागौर न्यूज, nagore news

By

Published : Dec 13, 2019, 9:27 PM IST

नागौर. जिले के मारोठ गांव में शनिवार को उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब बिजली का एक खंभा और 11 हजार केवी लाइन के तार एक चलती कार पर गिर गए. नावां-सीकर रोड पर देवनारायण मंदिर के पास यह हादसा हुआ, जब तार गिरे तो उनमें करंट चालू था. लेकिन, गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

11हजार केवी की चालू लाइन और खंभा कार पर गिरा

जानकारी के अनुसार, कुचामन सिटी निवासी चम्पालाल पारीक अपने परिवार के सदस्यों के साथ खाटूश्यामजी दर्शन के बाद कार से कुचामन जा रहे थे. तभी नावां-सीकर रोड पर मारोठ के देवनारायण मन्दिर के पास एक खंभा गिरता दिखा. उन्होंने अपनी गाड़ी को साइड में लेने की कोशिश की, तब तक खंभा उनकी कार पर ड्राइवर साइड की तरफ आकर गिर पड़ा. गाड़ी में उस वक्त पांच लोग सवार थे, वो सभी सुरक्षित हैं. हालांकि, कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई है.

पढ़ें- जैसलमेर: साधारण सभा की बैठक, भाजपा पार्षदों का हंगामा

हादसे की सूचना मिलने पर मारोठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. पीड़ित की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज किया गया. सूचना मिलने पर डिस्कॉम के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. उनका कहना है कि सूचना मिलते ही बिजली आपूर्ति बंद करवा दी गई है.

कर्मचारियों का यह भी कहना है कि ऐसे खंभा गिर नहीं सकता. जरूर किसी वाहन ने टक्कर मारी है.
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि जो खंभा गिरा है, उससे आगे भी दो खंभे झुके हुए हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने इन खंभों को दुरुस्त करवाने की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details