नागौर. जिले के मारोठ गांव में शनिवार को उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब बिजली का एक खंभा और 11 हजार केवी लाइन के तार एक चलती कार पर गिर गए. नावां-सीकर रोड पर देवनारायण मंदिर के पास यह हादसा हुआ, जब तार गिरे तो उनमें करंट चालू था. लेकिन, गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार, कुचामन सिटी निवासी चम्पालाल पारीक अपने परिवार के सदस्यों के साथ खाटूश्यामजी दर्शन के बाद कार से कुचामन जा रहे थे. तभी नावां-सीकर रोड पर मारोठ के देवनारायण मन्दिर के पास एक खंभा गिरता दिखा. उन्होंने अपनी गाड़ी को साइड में लेने की कोशिश की, तब तक खंभा उनकी कार पर ड्राइवर साइड की तरफ आकर गिर पड़ा. गाड़ी में उस वक्त पांच लोग सवार थे, वो सभी सुरक्षित हैं. हालांकि, कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई है.