राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में कोरोना से बुजुर्ग की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 20

नागौर के खरनाल गांव के एक बुजुर्ग ने शुक्रवार रात जोधपुर के महात्मा गांधी कोविड केयर सेंटर में दम तोड़ दिया. जिसके बाद जिले में जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा भी 20 हो गया है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1058 तक पहुंच चुका है.

elderly person died from Corona, कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत
कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत

By

Published : Jul 18, 2020, 6:09 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही घातक महामारी कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. जिले के खरनाल गांव के एक बुजुर्ग ने शुक्रवार रात जोधपुर के महात्मा गांधी कोविड केयर सेंटर में दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण के गंभीर लक्षण मिलने पर इस बुजुर्गों को 15 जुलाई को जोधपुर के महात्मा गांधी कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया था. जहां उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात उसने दम तोड़ दिया. अब तक इस घातक महामारी कोविड-19 से पीड़ित जिले के 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत

दूसरी तरफ जिलेभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. अब तक जिले में 1058 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से करीब 800 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि अभी भी 239 एक्टिव कोरोना केस जिले में हैं.

इसके साथ ही शहर के एक मॉल में काम करने वाले युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बीकानेर के नोखा के रहने वाले इस युवक की जांच नोखा में हुई थी. वह सैंपल देने के बाद भी नागौर के एक मॉल में काम करता रहा.

पढ़ेंःकोरोना ब्लास्टः कोटा में सुबह की रिपोर्ट में आए 39 कोरोना पॉजिटिव, अब तक कुल संख्या 970

ऐसे में अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिलने के बाद नागौर इंसिडेंट कमांडर ने इस मॉल को आगामी आदेश तक बंद करवा दिया है. इसके साथ ही संचालक से यहां काम करने वाले हर व्यक्ति की जानकारी भी सीएमओ कार्यालय को देने को कहा गया है. चिकित्सा विभाग की टीम इन सभी कर्मचारियों की जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details