नागौर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही घातक महामारी कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. जिले के खरनाल गांव के एक बुजुर्ग ने शुक्रवार रात जोधपुर के महात्मा गांधी कोविड केयर सेंटर में दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण के गंभीर लक्षण मिलने पर इस बुजुर्गों को 15 जुलाई को जोधपुर के महात्मा गांधी कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया था. जहां उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात उसने दम तोड़ दिया. अब तक इस घातक महामारी कोविड-19 से पीड़ित जिले के 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
दूसरी तरफ जिलेभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. अब तक जिले में 1058 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से करीब 800 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि अभी भी 239 एक्टिव कोरोना केस जिले में हैं.