नागौर.कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. इस बीच जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेंहू का निशुल्क वितरण किया जा रहा है.
इसके चलते राज्य सरकार की ओर से नागौर जिले के 5.76 लाख परिवारों के लिए 1 लाख 18 हजार क्विंटल गेंहू का आवंटन किया गया है. इन परिवारों को प्रति सदस्य पांच-पांच किलो के हिसाब से गेंहू निशुल्क दिया जाएगा.
इसी तरह केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नागौर जिले को अप्रैल माह के लिए करीब 1 लाख 14 हजार क्विंटल गेंहू का आवंटन किया गया है. यह गेंहू 15 अप्रैल के बाद एनएफएस, बीपीएल, स्टेट बीपीएल और पीएचएच श्रेणी के उपभोक्ताओं को निशुल्क दिया जाएगा.
पढ़ें:स्पेशल: अब अंतिम विदाई भी मुश्किलों में, श्मशान घाटों पर लकड़ियों का स्टॉक खत्म होने की कगार पर...
इस तरह खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल परिवारों को अप्रैल और मई महीने में प्रति व्यक्ति 5-5 किलो के हिसाब से महीने में दो बार निशुल्क गेंहू मिलेग.कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए इन दिनों सरकार का सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर है. ऐसे में राशन की दुकानों पर भीड़ उमड़ने और कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए खास एहतियात बरती जा रही है.
पढ़ेंं-विधायक बाबूलाल नागर की पहल लाई रंग, 1.85 करोड़ किए इकट्ठा, खाद्य सामग्री वाहनों को किया रवाना
ऐसे में खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवारों के घर-घर जाकर राशन डीलर इस गेंहू के किट बैग देंगे. कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवारों के राशन कार्ड में अंकित सदस्यों के हिसाब से किट बैग बनाकर डोर स्टेप डिलीवरी करने के आदेश जारी किए हैं.
इसके तहत ट्रैक्टर, टेम्पो या अन्य वाहनों की सहायता से पात्र परिवारों के घरों तक ही गेंहू पहुंचाया जाएगा. बता दें कि नागौर जिले में खाद्य सुरक्षा से जुड़े करीब 5.76 लाख परिवार हैं और 1256 उचित मूल्य के दुकानदार हैं.