नागौर. जिले के बासनी कस्बे में पहले कोरोना पॉजिटिव शख्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद बासनी में धारा 144 लगा दी गई थी. जिसके तहत जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू लगाने के बाद चिकित्सा विभाग ने दोबारा डोर टू डोर सर्वे का काम पूरा कर लिया है. नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा विभा द्वारा 10 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, अब उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.
नागौर चिकित्सा विभाग ने कुल 69 सैंपल जांच के लिए भेजे थे. उन सभी की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव प्राप्त हुई. चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा मकराना में डोर टू डोर सर्वे शुरू होगा. कोरोना पॉजिटिव शख्स का जयपुर में उपचार जारी है. अब उसके सैंपल दोबारा से जांच के लिए लेबोरेटरी भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.
नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार को चिकित्सा विभाग द्वारा 10 सैंपल जांच के लिए और भेजे गए हैं. चिकित्सालय नागौर से चार, डीडवाना से चार, कुचामन से दो सैंपल भेजे गए हैं.