राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आर्थिक मंदी और बेरोजगारी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने किया विरोध प्रदर्शन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर नागौर शहर में जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन कर कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

नागौर शहर, NAGORE NEWS, डूंगरपुर शहर, DUNGARPUR NEWS

By

Published : Nov 21, 2019, 3:20 PM IST

नागौर.कांग्रेस कार्यकताओ ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आर्थिक मंदी लाने और सभी प्रकार की नाकामियों को लेकर गुरुवार को टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने किया विरोध प्रदर्शन

इस मौके पर शहर ब्लॉक अध्यक्ष दिलफराज और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हनुमान बांगडा कांग्रेस कार्यकता मौजूद रहे. इस मौके पर जिलाध्यक्ष हनुमान बांगडा ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के वजह से देश की गिरती अर्थव्यवस्था से उघोग के धंधे बंद होने की कगार पर है, दिन-प्रतिदिन बढ़ती बेरोजगारी से युवा वर्ग परेशान हैं.

इसके साथ ही बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए बांगडा ने कहा कि यह प्रदर्शन देश में बदतर होती जा रही आॢर्थिक स्थिति और जीडीपी में लगातार गिरावट और महंगाई के विरुद्ध मोदी सरकार को ध्यान आकर्षित करने के उद्देशय से किया गया है. वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस ने केन्द्र की भाजपा नीति सरकार की ‘विफलताओं' को उजागर करने के लिए विरोध-प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः साध्वी प्रज्ञा रक्षा समिति में शामिल होने के लायक नहीं : मंत्री खाचरियावास

बता दें कि मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन में महज चंद कार्यकर्ता ही पहुंचे. इससे कांग्रेस की पनप रही गुटबाजी को और हवा मिल गई है. वहीं बड़े-बड़े दिग्गज नेता इस विरोध-प्रदर्शन से दूर रहते दिखाई दिए.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मोदी सरकार के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

वहीं डूंगरपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कलेक्ट्री पर धरना-प्रदर्शन किया गया. धरने को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देशभर में माहौल खराब है. देश का आम व्यक्ति, गरीब, किसान, मजदूर, युवा और सभी वर्ग परेशान है.

भगोरा ने कहा कि भाजपा ने नोटबंदी के दौरान काला धन देश में लाकर हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने की बात कहीं थी, लेकिन आज तक किसी भी व्यक्ति के खाते में एक फूटी कौड़ी भी नहीं आई है. किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है, तो युवा नोकरी के लिए भटक रहा है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने किया विरोध-प्रदर्शन

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शंकर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के शासन में देश मे अराजकता का माहौल है. देश में मंदी और महंगाई बढ़ी है, तो उद्योग धंधे ठप्प हो रहे है, हजारों लोगों को मंदी की वजह से नोकरी से निकाला जा रहा है. केंद्र सरकार ने आमजनता से जो वायदे किए थे, वह आज तक पूरे नही हुए है. जिससे देशभर में गुस्सा है.

पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जयपुर से आगरा जाने वाली फ्लाइट कल नहीं जाएगी, 150 से अधिक यात्री गच्चा खा गए

धरने पर पूर्व उपजिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार, असरार अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष भरत नागदा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे. वहीं इससे पहले युथ कांग्रेस की ओर से जिला कांग्रेस कमेटी से रैली निकाली गई, जो कलेक्ट्री पर पहुंचने के बाद धरने के शामिल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details