नागौर. अजमेर रेंज आईजी एस सेंगथिर शुक्रवार को नागौर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त पुलिस अधिकरियों की बैठक लेकर अपराध एवं कानून-व्यवस्था संबंधी समीक्षा की. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीना और डीडवाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता के साथ नागौर के समस्त थानाधिकारी, वृताधिकारी मौजूद रहे.
अजमेर रेंज आईजी एस सेंगथिर ने बैठक थानावार अपराध एवं कानून-व्यवस्था संबंधी समीक्षा कर और प्रभावी कार्य करने तथा थानों पर आने वाले परिवादियों की तत्काल सुनवाई कर उनकी समस्या का निराकरण करने एवं पारदर्शिता व ईमानदारी से अपना कार्य करने हेतु समस्त थानाधिकारीयों को निर्देश दिए गए. इस दौरान अजमेर रेंज आईडी एस सेंगथिर ने समस्त अधिकारीगण को क्राइम मीटिंग में लोकल एवं स्पेशल एक्ट और जिले में बढ़ते महिला अपराध और एससी एसटी एक्ट के प्रकरणों की समीक्षा की गई.