नागौर.कोरोना के कारण जिले में हालात बेकाबू नहीं हो उसके लिए प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुटा है. प्रशासन ने अस्पतालों में कोविड वार्ड में मेडिकल बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों और अन्य संसाधन जुटाने शुरू कर दिए हैं. दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद बड़ी संख्या में लोग जांच करवाने पहुंच रहे हैं. काेराेना की दूसरी लहर का असर बढ़ता ही जा रहा है. नागौर जिले में काेराेना के 95 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं एक की माैत दर्ज की गई है. जिले में काेराेना संक्रमिताें के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमिताें की संख्या 12152 हाे गई है.
वहीं काेराेना संक्रमिताें से मरने वालाें की अब तक की संख्या 114 तक पहुंच गई है. जिले में शुक्रवार को 72 लाेग रिकवर हुए हैं. वहीं अब तक जिले में कुल 11034 लाेगाें काे रिकवर कर घर भेजा जा चुका है. जिले में अब तक 304333 लाेग काेराेना की जांच करवा चुके हैं. वहीं जिले में काेराेना के कुल 1004 एक्टिव केस है. बड़ी संख्या में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के बाद अब जिला प्रशासन डॉक्टरों और नर्सिंगकर्मियों के अलावा अन्य कर्मचारियों की व्यवस्था में जुटा है. नागौर में अब प्रशासन ने अपना पूरा फोकस मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति में पैदा होने वाले हालातों को ध्यान में रख तैयारियां शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-राइस मिल के बॉयलर में गिरने से मजदूर की मौत, पत्नी बोली- सबसे कहा, किसी ने नहीं सुना