राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना से निपटने के लिए नागौर में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था - जेएलएन कोविड केयर सेंटर

नागौर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन अतिरिक्त बेड की व्यवस्थी की है. साथ ही डॉक्टरों और नर्सिंगकर्मियों की भी संख्या बढ़ाई जा रही है.

Nagaur news, Additional bed for corona
कोरोना से निपटने के लिए नागौर में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था

By

Published : Apr 24, 2021, 7:16 PM IST

नागौर.कोरोना के कारण जिले में हालात बेकाबू नहीं हो उसके लिए प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुटा है. प्रशासन ने अस्पतालों में कोविड वार्ड में मेडिकल बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों और अन्य संसाधन जुटाने शुरू कर दिए हैं. दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद बड़ी संख्या में लोग जांच करवाने पहुंच रहे हैं. काेराेना की दूसरी लहर का असर बढ़ता ही जा रहा है. नागौर जिले में काेराेना के 95 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं एक की माैत दर्ज की गई है. जिले में काेराेना संक्रमिताें के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमिताें की संख्या 12152 हाे गई है.

वहीं काेराेना संक्रमिताें से मरने वालाें की अब तक की संख्या 114 तक पहुंच गई है. जिले में शुक्रवार को 72 लाेग रिकवर हुए हैं. वहीं अब तक जिले में कुल 11034 लाेगाें काे रिकवर कर घर भेजा जा चुका है. जिले में अब तक 304333 लाेग काेराेना की जांच करवा चुके हैं. वहीं जिले में काेराेना के कुल 1004 एक्टिव केस है. बड़ी संख्या में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के बाद अब जिला प्रशासन डॉक्टरों और नर्सिंगकर्मियों के अलावा अन्य कर्मचारियों की व्यवस्था में जुटा है. नागौर में अब प्रशासन ने अपना पूरा फोकस मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति में पैदा होने वाले हालातों को ध्यान में रख तैयारियां शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-राइस मिल के बॉयलर में गिरने से मजदूर की मौत, पत्नी बोली- सबसे कहा, किसी ने नहीं सुना

जेएलएन कोविड केयर सेंटर में वर्तमान में 50 आक्सीजन सिलेण्डर स्टॉक है. वहीं जिले के राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 471 बेड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें कोरोना के गम्भीर मरीजों के लिए 160 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड, 67 आइसीयू एवं वेंटिलेटर बेड उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी राजकीय चिकित्सालयों में 593 ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध है. वहीं आवश्यकता पड़ने पर कोविड केयर सेंटरों में उपलब्ध 574 अतिरिक्त बेड को ऑक्सीजनयुक्त बेड तैयार किया जा रहा है.

आग लगने से दो बकरियों की मौत

नागौर जिले के मकराना तहसील के बुड़सू गांव में भीषण आग लगने से खेत में बनी झोपड़ी के तीन छप्पर और पशु चारा के साथ दो पशु धन भी जल गए. आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को मवेशियां भी निकालने का मौका नहीं मिला. इस आगजनी की घटना में 2 बकरियां जल गई. साथ ही 3 बकरियों का उपचार पशु पालन की टीम द्वारा किया जा रहा है. इसमें हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. गांव के लोगों ने आगजनी की सूचना मकराना तहसील प्रशासन और पुलिस थाने को दी. तब तक आग अपना काम तमाम कर चुकी थी. आग किन कारणों से लगी, इसका अब तक कोई पता नहीं चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details