राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: अवैध बजरी खनन और बोरिंग पर प्रशासन की कार्रवाई जारी, 14 वाहन जब्त - Illegal mining in Nagaur

नागौर के रिया बड़ी इलाके में लगातार अवैध बजरी खनन और अवैध बोरिंग की जा रही है. जिस पर खींवसर SDM अमित चौधरी की कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई से अब राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. जिसको लेकर नागौर जिला कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अवैध खनन और अवैध बोरिंग के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, किसी के दबाव में कार्रवाई रोकी नहीं जाएगी.

nagore news, राजस्थान की खबर
अवैध बजरी खनन और अवैध बोरिंग पर प्रशासन की कार्रवाई जारी

By

Published : May 31, 2020, 9:50 AM IST

नागौर. जिले के रिया बड़ी इलाके में अवैध बजरी खनन पर अंकुश लगाने के लिए कई थाना इलाकों में वाहनों को जब्त किया गया और उन पर जुर्माना लगाया गया. खींवसर उपखंड के कई गांवों में अवैध रूप से A क्वालिटी का लाइमस्टोन के अवैध खनन के साथ डार्क जोन में अवैध बोरिंग पर खींवसर SDM अमित चौधरी की बड़ी कार्रवाई से नागौर जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई.

नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने नागौर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए रिया बड़ी इलाके में अवैध बजरी खनन, लाइमस्टोन का अवैध खनन, डार्क जोन में अवैध बोरिंग की लॉकडाउन के बाद की गई कार्रवाई के बारे में अवगत कराया गया. नागौर जिले में अवैध खनन और बोरिंग के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. किसी के दबाव में कार्रवाई रोकी नहीं जाएगी. ये कहना है नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव का.

अवैध बजरी खनन और अवैध बोरिंग पर प्रशासन की कार्रवाई जारी

उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देश भर की तरह नागौर जिले में लॉकडाउन घोषित है, लेकिन इस दौरान जिले के अवैध खनन और बोरिंग के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. जिले के रिया बड़ी में अवैध बजरी का मामला हो या फिर खींवसर इलाके में A क्वालिटी का लाइमस्टोन के अवैध खनन या फिर अवैध रूप से बोरिंग का मामला हो. जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने अवैध खनन और बोरिंग पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसी सिलसिले में खींवसर में मई 17 से 24 मई तक 4 अवैध बोरिंग मशीन की गई है.

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि खींवसर इलाके में 26 मई से 29 मई तक अवैध खनन के विरूद्ध 5 लाइमस्टोन पर डंपर एक LNT मशीन, एक कंप्रेसर मशीन, एक ट्रैक्टर, एक कैंपर को जब्त किया गया. इसके साथ ही एसडीएम खींवसर अमित चौधरी के निर्देशन में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पांच बाइक के साथ कुल 14 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पढ़ें-नागौरः 20 घंटे रेस्क्यू के बाद 2 मजदूरों के शवों को निकाला गया बाहर

नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि खींवसर एसडीएम अमित चौधरी की इस तरह की कार्रवाई से घबराकर खनन माफिया उनकी रेकी कर रहे हैं. इसके बारे में जानकारी मिलने पर उपखंड प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और रेकी कर रहे युवकों को पुलिस के हवाले भी किया गया.

बता दें कि खींवसर के एसडीएम अमित चौधरी की कार्रवाई के दौरान एक युवक को हिरासत में लिए जाने पर खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने खींवसर थाने में जाकर एसडीएम का विरोध जताया था. दिनेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन माफियाओं को चेतावनी दी कि जिले भर में आगे भी अवैध खनन की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से राजनीतिक दबाव में आकर जिला प्रशासन और उपखण्ड प्रशासन नहीं झुकेगा. अवैध खनन और बोरिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details