नागौर.श्रीबालाजी थाना पुलिस ने विवाहिता से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. वारदात के समय विवाहिता खेत में अकेली थी. आरोपी ने उसका मुंह दुपट्टे से दबा दिया और फिर चाकू के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़ें:वीडियो वायरल: लेन-देन के मामले में झूठा फंसाकर महिला ने पुजारी से की मारपीट
मामले में विवाहिता की ओर से श्रीबालाजी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. आरोपी करीब एक महीने से फरार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने एक दिन के पीसी रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. थाना अधिकारी रमेश सिंह बिट्टू ने बताया, मामला दर्ज होने के बाद मामले की संवेदनशीलता को देखते थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सहायता के प्रयास भी किए गए थे. मगर आरोपी फरार हो गया था. लंबे समय बाद मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर गोगानाड़ा इलाके में दबिश दी गई, जहां आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
थानाधिकारी, रमेश बिट्टू का बयान... बता दें, बीते 10 मई को विवाहिता ने अपने पति के साथ उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया गया था 9 मई 2021 को शाम को खेत में बनी ढाणी में अकेला देखकर चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया गया था. रिपोर्ट के आधार पर श्रीबालाजी थाने में धारा- 384, 376 आईपीसी में प्रकरण दर्ज करके जांच शुरू की गई थी और शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.