राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झुंझुनू में नागौर के व्यक्ति के साथ हुई लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार - Loot in nagaur

झुंझुनू में पुलिस ने नागौर के एक व्यक्ति के साथ हुई लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. डीएसपी सतपालसिंह और एसएचओ रामस्वरूप बराला ने बताया कि वारदात के बाद स्पेशल टीम गठित की गई है.

Jhunjhunu News, robbery case, आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनू में लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 20, 2020, 2:29 PM IST

झुंझुनू.नागौर निवासी एक व्यक्ति के साथ मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 14 दिसंबर को मुकुंदगढ़ के वार्ड 2 में चेजारा गेस्ट हाउस के निकट दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर नकदी लूटने का प्रयास करने एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है.

पढ़ें:डूंगरपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 लाख की शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

डीएसपी सतपालसिंह और एसएचओ रामस्वरूप बराला ने बताया कि वारदात के बाद स्पेशल टीम गठित की गई है. इस संबंध में काकरिया थाना मारोठ और नागौर के अनिल कुमार कुमावत ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि 14 दिसंबर की दोपहर वह कस्बे के वार्ड 2 में लोगों के साथ भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड की मीटिंग में था. इस मीटिंग में कंपनी के अन्य कर्मचारी तथा मेंबर शामिल थे. मीटिंग खत्म होने के बाद वो अपनी बाइक से रवाना हो गया. वहीं, एक अन्य बाइक पर उसके साथी कर्मचारी जयसिंह रायका और दीपचंद रवाना हो गए.

पढ़ें:आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

इसके बाद दाेपहर करीब 2:15 बजे वो कार्यालय से करीब 50 फीट दूर पहुंचा तो वहां पहले से 2 व्यक्ति बैठे थे. दोनों ने उसकी बाइक रुकवा ली और सरिए से वार किए. सिर पर हेलमेट की वजह से चोटें नहीं आई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही दूसरे युवक ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. जब उसने शोर मचाया तो पीछे दूसरी बाइक पर आ रहे उसके साथी कर्मचारियों ने उनके पीछे बाइक लगाई तो रुपये से भरा बैग और कागजात फेंककर दोनों आरोपी भाग गए. बैग में 1.50 लाख रुपये थे.

मंडावा मोड़ तिराहे से गिरफ्तार किया गया आरोपी
डीएसपी सतपालसिंह ने बताया कि इस मामले में गठित टीम ने मुख्य आरोपी मुकुंदगढ़ के वार्ड एक निवासी गोविंद गुर्जर को मंडावा मोड़ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से अन्य वारदातों में भी संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जाएगी. स्पेशल टीम में एसएचओ के साथ एएसआई सकेंद्रसिंह, एचसी जहांगीर, कांस्टेबल प्रकाशचंद, यशपालसिंह, रामावतार शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details