नागौर.पांचौड़ी थाने के गुढ़ा भगवान दास गांव में सिरफिरे प्रेमी विनोद ने शनिवार रात नाबालिग किशोरी की चाकू मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद आरोपी विनोद फेसबुक पर लाइव कर रहा था. उसने खुद पर भी चाकू से चार वार किए थे.
हत्यारे आशिक का फेसबुक लाइव वीडियो साइबर टीम से सूचना मिलने पर पांचोड़ी पुलिस, डीएसटी और कोतवाली की स्पेशल टीम ने नागौर के न्यू रीको एरिया से विनोद को हिरासत मे ले लिया. पांचौड़ी पुलिस अब आरोपी विनोद को नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गई है. फेसबुक पर लाइव करने के दौरान आरोपी ने खुद पर भी चाकुओं से 4 वार किए थे.
पढ़ेंःनागौर में सिरफिरा प्रेमी गिरफ्तार : रीको इलाके में छुपकर फिर फेसबुक पोस्ट डाल रहा था आरोपी...पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर दबोचा
जेएलएन अस्पताल के प्रदर्शन कर रहे मृत लड़की के परिजनों को जब आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना मिली तो उन्होंने भी धरना समाप्त कर दिया. जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. कोतवाली सदर जायल थाना पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता मौके पर तैनात है. सिरफिरे युवक ने शनिवार रात 12.30 बजे फेसबुक पर वीडियो अपलोड किया और बताया कि वो लड़की के प्यार में दिवाना था और दोनों की नाकाम हो रही लव स्टोरी को अमर करना चाहता था.