नागौर.नागौर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को नागौर नगर परिषद में शहरी जल प्रदाय योजना में ऑडिटर और कनिष्ठ अभियंता को 1 लाख 25 हजार 400 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (acb arrested auditor and JEN for taking bribe) है. दोनों आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर भी एसीबी की टीम तलाशी ले रही है.
जानकारी के मुताबिक एसीबी नागौर इकाई को शिकायत मिली थी कि परिवादी की फर्म की धरोहर राशि (एसडी) का भुगतान करने की एवज में ऑडिटर नंद किशोर भाटी की ओर से स्वयं के लिए 25 हजार 400 रुपए एवं कनिष्ठ अभियंता माणकचंद सांखला के लिए एक लाख की रिश्वत राशि मांगी जा रही है. अजमेर एसीबी में उपमहानिरीक्षक समीर कुमार सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया.
पढ़ें:ACB Action In Bhilwara : 25 हजार रुपए की रिश्वत लेना पटवारी को पड़ा भारी, ACB ने रंगे हाथ धर दबोचा