राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: जमीनी विवाद में खूनी खेल, युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला - जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

नागौर जिले के निम्बी खुर्द गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद के चलते खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में कुल्हाड़ी से हमला में एक युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसके साथ ही इस खूनी संघर्ष में तीन महिलाएं भी घायल हुई.

nagaur news, नागौर समाचार
निम्बी गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

By

Published : Jun 11, 2020, 7:08 PM IST

नागौर.जिले के निम्बी खुर्द गांव में पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. आपसी कहासुनी से शुरू हुए इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. जिसमें एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं तीन महिलाओं को भी चोटें आई हैं.

निम्बी गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

जानकारी के अनुसार, निम्बी खुर्द गांव में एक पुश्तैनी खेत का विवाद लंबे समय से चल रहा है. इस खेत पर एक पक्ष के लोग बुवाई करने पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध जताया. इस दौरान दोनों पक्षों में आपसी कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते ये आपसी कहासुनी मारपीट में बदल गई. इस बीच एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें- नागौर: कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक, जनता की समस्या पर तुरंत समाधान के निर्देश

घटना की जानकारी मिलने पर डीडवाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए डीडवाना अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है. वहीं, महिलाओं का भी अस्पताल में उपचार किया गया. फिलहाल, पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है और प्रकरण में जांच-पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details