राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट, 1 युवक की मौत...10 से अधिक लोग घायल - खूनी संघर्ष

नागौर के गच्छीपुरा थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक महिला और पुरुष घायल हुए हैं.

nagaur news  nagaur crime  crime news  जमीनी विवाद  जमीनी विवाद में मारपीट  नागौर न्यूज  खूनी संघर्ष
जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट

By

Published : May 25, 2021, 5:31 PM IST

नागौर.गच्छीपुरा थाना इलाके के सिरसला गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. संघर्ष में दोनों पक्षों के 10 से ज्यादा महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए.

गच्छीपुरा थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई सूचना पर मौके पर मय जाब्ता पहुंचे. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए बेसरोली चिकित्सालय पहुंचाया. यहां से दोनों पक्षों के एक-एक युवक की हालत गंभीर होने पर उन्हें मकराना अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान एक युवक हीराराम की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:बजरी माफियाओं ने पुलिस पर की फायरिंग, घेराबंदी कर 3 को दबोचा

पुलिस के मुताबिक, सिरसला निवासी हीराराम मेघवाल और छगनाराम मेघवाल के बीच पिछले कई दिनों से जमीन विवाद चल रहा था. मंगलवार दोपहर में उग्र रूप ले लिया और मौके पर दोनों पक्षों के कई महिला और पुरुष पहुंच गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसके चलते दोनों ही पक्षों के 10 से ज्यादा महिला और पुरुष घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:लॉकडाउन में घर के पास बैठने से टोकने पर दो पक्षों में विवाद, नौ लोग घायल

चिकित्सकों ने गंभीर घायल हीराराम मेघवाल और हेमाराम मेघवाल को मकराना रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान हीराराम ने दम तोड़ दिया. इस दौरान मारपीट में लाडोली के नानूराम, सिरसला के रवि कुमार, लाडोली के कुम्भाराम, राजकुमार और हेमाराम मोहनराम घायल हुए हैं. साथ ही केसर देवी शंकर, मंजू और कमला नाम की महिलाएं घायल हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details