नागौर. भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला. दोनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. 21 वार्डों पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया है. कांग्रेस के 27 पार्षद तो भाजपा के 12 पार्षद चुनाव जीते है.
भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला ज्यों-ज्यों परिणाम आते जा रहे हैं त्यों-त्यों दोनों पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी भी कर रही है. मतगणना स्थलों पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जमा है. सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये थे. दोनों पार्टियों के बड़े नेता परिणामों पर टकटकी लगाये हुए थे. कांग्रेस से वार्ड 15 से ममता भाटी, वार्ड 11 से पायल गहलोत प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
पढ़ेंःसतीश पूनिया ने किया दावा, कहा- भाजपा के पक्ष में आएगा निकाय चुनाव का परिणाम
नागौर नगर परिषद के 60 वार्ड के नतीजों मे कांग्रेस के 27 पार्षद और निर्दलीय 21 पार्षद के साथ भाजपा के खाते में सिर्फ 12 पार्षद चुनाव जीतें है. वहीं, कांग्रेस से सभापति की प्रबल दावेदार वार्ड 18 से जवराई चुनाव हार गई हैं, तो भाजपा के चैयरमैन रहें बिरदीचंद की पत्नी रमा और भारतीय जनता पार्टी से सभापति की दावेदार चांदनी सांखला भी चुनाव हार गई है.
कांग्रेस से बागी होकर चुनाव रण में उतरें वार्ड नं 01 मे निर्दलीय एडवोकेट गोविंद कडवा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी मनोहर सिंह को हराया. वार्ड 18 में कांग्रेस से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरें धर्मेन्द्र पंवार ने आठ मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
पढ़ेंःराजसमंद निकाय चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, 18 सीटों पर सिमटी भाजपा
नागौर सहित 9 नगर निकायों के लिए आज हुई मतगणना में कांग्रेस और निर्दलीयों का दबदबा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस से 27 पार्षद चुनाव जीते हैं, तो निर्दलीय 21 तो भाजपा के 12 पार्षद चुनाव जीते हैं. बता दें कि नागौर नगर परिषद के 59 वार्ड के लिए 64 हजार 842 वोटों की गिनती शुरू थी. जिसमें 233 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ है.