राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर की बेरहम पुलिसः लाठीचार्ज में घायल 15 साल के किशोर ने तोड़ा दम - nagaur news

नागौर के ताऊसर के पास बंजारा बस्ती में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने विरोध करने वाले स्थानीय नागरिकों पर लाठी चार्ज किया था जिससे गंभीर घायल हुए एक किशोर ने बुधवार को दम तोड़ दिया.

encroachment in banjara basti nagaur news , बंजारा बस्ती नागौर न्यूज , नागौर पुलिस प्रशासन न्यूज ,

By

Published : Aug 28, 2019, 5:53 PM IST

नागौर. जिले के ताऊसर गांव के पास बंजारा बस्ती में 25 अगस्त को हुई लाठी-भाटा जंग में घायल एक किशोर ने बुधवार को दम तोड़ दिया. बंजारा समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस की पिटाई से महेंद्र ढाका नामक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस कार्रवाई के डर से परिजन उसे अस्पताल नहीं ले गए और घर पर ही उपचार कर रहे थे.

15 साल के किशोर ने तोड़ा दम

बंजारा समाज के लोगों का कहना है कि महेंद्र का बुधवार को ही परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. समाज के अध्यक्ष सुरेश बंजारा ने बताया कि बंजारा बस्ती निवासी प्रतापराम का बेटा महेंद्र 25 अगस्त को हुई कार्रवाई के दौरान उस जगह गया था, जहां विवाद हुआ.

पढ़ें:बंजारा समाज के साथ हनुमान बेनीवाल का धरना, नागौर एसडीएम पर मामला दर्ज करने पर बनी सहमति

उनका आरोप है कि पुलिस ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसने आज दम तोड़ दिया. वह आठवीं कक्षा में पढ़ता था. सुरेश बंजारा का यह भी आरोप है कि वहां महिलाओं और बुजुर्गों तक पर लाठीचार्ज किया गया था.

बता दें कि बंजारा बस्ती में 25 अगस्त को प्रशासन की टीम भारी लवाजमे के साथ अतिक्रमण हटाने गई थी. वहां विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों की ओर से पथराव करने के बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया था. इस घटनाक्रम में घायल हुए जेसीबी चालक ने उसी दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया था. अब इस मामले में यह दूसरी मौत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details