नागौर.मकराना उपखंड के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के गांवों में चार बड़ी चोरियों को अंजाम देने वाली मालपुरा की मोग्या गैंग का एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. जिसने खेड़ी लीला, हरनावां, कुचीपला और पालडी राजा गांवों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. पुलिस ने चोर को मकराना कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. डेगाना वृत्ताधिकारी नविता खोखर ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी है.
पुलिस के अनुसार 22 जुलाई को खेड़ी लीला में भंवरलाल सारण के घर से चोरों ने 65 तोला चांदी और 2.6 तोला सोने के आभूषण और 1.90 लाख रुपए चुरा लिए थे. इसी तरह हरनावां में 24 अगस्त की रात को प्रकाश के घर में सो रहे लोगों को कमरों में बंद कर चोरों ने 11 तोले सोने के गहने चुरा लिए थे. जबकि पालड़ी राजा के तीन घरों में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था. इसी तरह 12 सितंबर को कुचीपला गांव के दो घरों में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और आभूषण और नकदी चुरा ली थी.