राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में कोरोना संक्रमण के 94 नए मामले, कुल एक्टिव केस 800

नागौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है. जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6 हजार से ऊपर पहुंच गई है.

By

Published : Oct 27, 2020, 9:19 PM IST

rajasthan news, nagore news
नागौर में सामने आए कोरोना के 94 नए मामले

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं, सोमवार को 94 संक्रमित मरीज मिलने के बाद मंगलवार को नागौर जिले में 94 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 6 हजार पार कर गया है. जबकि सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या भी एक बार फिर 800 से ऊपर पहुंच गई है.

चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 94 नए मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 28 मरीज नागौर ब्लॉक में मिले हैं. जबकि मेड़ता में 25 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. मकराना में 17 और डेगाना में 13 नए मरीज मिले हैं. जबकि कुचामन और परबतसर में 4-4 और मूंडवा में 3 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,379 तक पहुंच गई है. इनमें से 56 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं. हालांकि 5,500 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. लेकिन आज जिले में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर 823 हो गई है. जबकि आज 55 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

पढ़ें-नागौर एसपी ने आधी आबादी संग की बैठक, महिला अधिकारों की दी जानकारी

सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या के लिहाज से मेड़ता सिटी एक बार फिर जिले में पहले पायदान पर है. मेड़ता ब्लॉक में कोरोना संक्रमण के 230 सक्रिय मरीज हैं. जबकि नागौर में अभी 138 सक्रिय संक्रमित हैं. इसी तरह कुचामन में 3, मकराना में 58, डीडवाना में 114, लाडनूं में 94, डेगाना में 43, जायल में 47, परबतसर में 59, मूंडवा में 34 और रियांबड़ी में कोरोना संक्रमण के 3 सक्रिय मरीज हैं. विभागीय आंकडों के अनुसार जिले से अब तक 1,34,982 सैंपल जांच के लिए भिजवाए जा चुके हैं. नागौर में कोरोना संक्रमण की दर 4.73 फीसदी, मृत्युदर 0.88 फीसदी और रिकवरी रेट 86.22 प्रतिशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details