नागौर. जिले के बड़ी खाटू की मशहूर बाबा समन दीवान की दरगाह स्थित मस्जिद में मंगलवार सुबह जब नमाजी, नमाज अदा करने के लिए पहुंचे तो हैरान रह गए. दरअसल नमाजी को दरगाह परिसर में रुपए के ढेर पड़े मिले. जो पूरी गांव में चर्चा का विषय बन गया. कुछ देर में ही ये खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोग दरगाह में जमा होने लगे.
दरगाह से चोरी हुए डेढ़ लाख रुपए में से मिले 93 हजार लोगों को ये समझते देर नही लगी, की ये वही रुपए हैं जो दो महीने पहले दरगाह के दान पात्र से चोरी हो गए थे. चोर की ओर से चोरी किए हुए रुपए वापस दरगाह में रख जाना, कुछ अकीदतमंद इसे बाबा का चमत्कार मान रहे थे तो, कुछ उस चोर का हृदय परिवर्तन. कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन दरगाह से चोरी हुए डेढ़ लाख रुपए की रकम में से कुछ रकम आ जाने से लोगों ने राहत की सांस भी ली.
पढ़ेंःजोधपुर में दिखेगा राफेल का दम, भारत और फ्रांस के बीच होगा युद्धाभ्यास
इसके बाद कमेटी से जुड़े प्रतिनिधियों ने बड़ी खाटू थाना पुलिस को इस बारे में सूचना दी. दूसरी ओर लोगों ने जब दरगाह में मिले नोटों को गिना तो कुल रकम 93,514 रुपए निकले. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 2 महीने पहले बड़ी खाटू की मशहूर बाबा समन दीवान की दरगाह में लगे दानपात्र से चोर तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की रकम चोरी कर के ले गए. उस समय बड़ी खाटू थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया था.
पढ़ेंःजालोर बस अग्निकांडः मृतकों के घर पहुंचे मंत्री रघु शर्मा, आश्रितों को सांत्वना देकर सौंपा सहायता राशि का चेक
पुलिस ने जांच के दौरान दरगाह परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से कुछ मदद लेनी चाहिए, लेकिन कैमरे उस समय खराब निकले थे. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन चोरों का पता नहीं लग पाया था. ऐसे में अचानक दरगाह परिसर में रुपए के ढेर मिलने से हर कोई हैरान है और चोरी किए गए रुपयों का वापस दरगाह में मिल जाने को लेकर कई तरह की चर्चाएं की जा रही है.