राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर...90 नए मामले, सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 850 के पार - नागौर न्यूज

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, नागौर में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में मंगलवार को कोरोना के 90 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5,844 हो गई है. जिसमें से 52 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

rajasthan news, nagore news
नागौर में सामने आए कोरोना के 90 मरीज

By

Published : Oct 20, 2020, 6:56 PM IST

नागौर. एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिलने की रफ्तार कम होने का दावा किया जा रहा है. वहीं, नागौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की रफ्तार बढ़ रही है. एक दिन पहले जिले में कोरोना संक्रमण के 92 मरीज मिले थे. वहीं, आज भी नागौर में 90 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 850 से भी ऊपर हो गई है.

चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि आज जिले में 90 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 30 मरीज नागौर ब्लॉक के हैं. जबकि लाडनूं में 21 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसी तरह मकराना में 8, जायल और मूंडवा में 7-7, रियांबड़ी में 5, कुचामन में 4, परबतसर, डीडवाना, डेगाना और मेड़ता में 2-2 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं.

जिले में कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 5,844 हो गई है. इनमें से 52 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, 4,919 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, लेकिन अभी भी जिले में कोरोना संक्रमण के 873 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. आज भी जिलेभर में 32 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

पढ़ें-MSP पर मूंग खरीद का पंजीयन शुरू, 10 केंद्रों के अलावा 20 उपकेंद्रों पर भी खरीद का प्रस्ताव

नागौर ब्लॉक में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर 202 हो गई है. जो जिले में सबसे ज्यादा है. जबकि कुचामन में 65, मकराना में 49, मेड़ता में 169, डीडवाना में 108, लाडनूं में 90, डेगाना में 45, जायल में 34, परबतसर में 39, मूंडवा में 42 और रियांबड़ी ब्लॉक में कोरोना संक्रमण के 30 सक्रिय मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details