नागौर.जिले में कोरोना संक्रमण का लगातार बढ़ता आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी जिले में कोरोना संक्रमण के 86 मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी जिले में बढ़कर 51 हो गई है. इसके साथ ही सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़कर 770 हो गई है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 25 मरीज मेड़ता सिटी में मिले हैं. जबकि लाडनूं में 14, नागौर-डीडवाना में 10-10, कुचामन में 9 नए मरीज मिले हैं. इसी तरह रियांबड़ी में 6, जायल में 5, मूंडवा में 4, मकराना में 2 और डेगाना में एक मरीज मिला है.